नई आबकारी नीति नहीं, पापकारी और भ्रष्टाचारी नीति है: गौरव भाटिया

नई आबकारी नीति नहीं, पापकारी और भ्रष्टाचारी नीति है: गौरव भाटिया 

नयी दिल्ली। आबकारी नीति मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी और फिर मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ। जिसको लेकर मनीष सिसोदिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। इसी बीच भाजपा ने पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी बताया। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश की जनता कह रही है कि अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई है तो वो मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे कि अगर आम आदमी पार्टी की आबकारी नीति सही थी तो वापस क्यों ली गई ? जवाब आया कि विदेशी समाचार न्यूयॉर्क टाइम्स पत्रिका कहती है कि आम आदमी पार्टी का शिक्षा मॉडल बड़ा अच्छा है। गौरव भाटिया ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर आई, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश के साथ खड़ी हो गई, दवाई सुनिश्चित की गई, अस्पतालों की व्यवस्था सुधारी गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ