दानिका परिवार द्वारा पार्श्वगायक मुकेश कुमार की 46वीं पुण्यतिथि पर एक शाम मुकेश का नाम में दिखा कलाकारों का जलवा।

दानिका परिवार द्वारा पार्श्वगायक मुकेश कुमार की 46वीं पुण्यतिथि पर एक शाम मुकेश का नाम में दिखा कलाकारों का जलवा।

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद (दिव्य रश्मि)।जिला मुख्यालय स्थित औरंगाबाद की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में भारत माता के अमर सपूत व सदाबहार पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन दानिका परिवार के प्रबंध निदेशक दानिका महाराज उर्फ डॉ रविंद्र कुमार ने किया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजू सिन्हा,प्रसिद्ध रंगकर्मी आफताब राणा, सामयिक साहित्य संवाद के प्रदेश संयोजक सुरेश विद्यार्थी, संगीत शिक्षक अरविंद कुमार सिन्हा एवं अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रविंद कुमार ने चंदन सा बदन चंचल चितवन गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शालिनी भारद्वाज, श्वेता सुमन भारती, अंजली सिंह, शिवांगी सिंह,अमित कुमार,चंदन कुमार,कुंदन कुमार, विकास कुमार ,राजेश कुमार ,शिवनंदन प्रसाद, अर्जुन ,सिमरन विद्या चंद्रकांता जैसे स्थानीय गायकों ने उनके गाए गानों को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंटू बिहारी ने डम डम डिगा डिगा गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के मौके पर प्रसिद्ध कवि श्री राम राय सहित अन्य उपस्थित थे।विदित हो कि फिल्मी दुनिया में मुकेश चंद्र माथुर ने विरह वेदना से ओत-प्रोत गीत गाकर सब को द्रवित कर दिया था उनके गाए गीत आज भी अमर एवं अद्वितीय हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ