राजस्थान में गोवंश को पिलाया गया आमरस

राजस्थान में गोवंश को पिलाया गया आमरस

प्रतापगढ़। (राजस्थान) ज्येष्ठ महीने के अंतिम मंगलवार को हनुमान भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया तो राजस्घ्थान में गोवंश को ड्राईफ्रूट और पके आमों का रस पिलाया गया। गर्मियों के मौसम में रसीले आमों का सभी आनंद लेना चाहते हैं। आम के सीजन में अमूमन सभी लोग आम रस का आनंद लेने से नहीं चूकते है। फिर मूक पशु प्राणी इससे अछूते क्यों रहें? इसी को देखते हुए राजस्थान के प्रतापगढ़ की श्री महावीर गोवर्धन गोशाला में आयोजकों ने गोवंश को भी भरपूर आम रस पिलाया। गोवंश भी आम रस का आनंद ले सके इसके लिये यहां एक अनूठा आयोजन किया गया। यहां 11 क्विंटल आमों का ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर आम रस तैयार कर गोवंश को पूरी श्रद्धा के साथ पिलाया गया। इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्री महावीर गोवर्धन गोशाला पहुंचे और इस अनूठे नजारे का आनंद लिया। मांगलिक कार्यक्रमों और त्योहारों के दौरान गोवंश को लापसी, गुड़ और हरा चारा खिलाने के तो कई कार्यक्रम आये दिन होते रहते हैं लेकिन गायों को आम रस पिलाने का यह आयोजन संभवतया पहली बार हुआ है। बेहद श्रद्धा के साथ प्रतापगढ़ की श्री महावीर गोवर्धन गोशाला के प्रबंधन ने शनिवार को इसका अनूठा आयोजन किया। यहां पहले 11 क्विंटल आम रस तैयार कर उसे कुंड में भरा गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने उस आम रस में ड्राई फ्रूट्स डालकर गोवंश के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया। जिले की सबसे बड़ी श्री महावीर गोवर्धन गोशाला में 1205 गोवंश है। यह वह गोवंश है जिन्हें कत्लखाने में जाने से बचाया गया है। इस गोशाला का संचालन गो भक्तों और एवं जीव दया प्रेमियों की ओर से आर्थिक सहयोग देकर किया जाता है। यहां आये दिन मांगलिक कार्यक्रम के अवसरों पर लोगों की ओर से गायों को हरा चारा डालने और गुड़ लापसी खिलाने के कार्यक्रम होते रहते हैं। गौशाला से जुड़े जैन संगीतकार त्रिलोक मोदी का कहना है कि कत्लखाने जाने से बचाए गए गोवंश की हालत अत्यधिक खराब होती है लेकिन यहां आने के बाद गोवंश के खानपान का भी विशेष ख्याल रखा जाता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ