राज्यपाल ने राजभवन की नई वेबसाईट को लाॅन्च किया
पटना, 09 जून, 2022 को महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने राजभवन, बिहार के नये वेबसाईट को लाॅन्च किया।
उल्लेखनीय है कि एन॰आई॰सी॰, राजभवन द्वारा विकसित इस वेबसाईट में अनेक नये फीचर्स जोड़े गये हैं। भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों के आधार पर तैयार किया गया यह वेबसाईट हिन्दी एवं अंग्रेजी- दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें स्क्रीन रीडर की सुविधा उपलब्ध होने के कारण दिव्यांगजन भी इसका उपयोग कर सकते हैं। मोबाईल एवं टैबलेट उपकरण के माध्यम से भी इस वेबसाईट को खोलकर देखा जा सकता है। इसका रिस्पांस टाईम और यूजर इंटरफेस पूर्व के वेबसाईट की तुलना में अत्यन्त ही सुगम है।
इस वेबसाईट पर महामहिम राज्यपाल से संबंधित सूचनाएँ, तिथिवार उनके भाषण एवं संदेश तथा फोटो गैलरी में विभिन्न कार्यक्रमों के चित्र उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त इसपर राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी किये गये अधिसूचना, परिपत्र, आदेश, प्रेस-विज्ञप्ति, विश्वविद्यालयों एवं उनके कुलपति, प्रतिकुलपति एवं रजिस्ट्रार से संबंधित अद्यतन जानकारियाँ इत्यादि भी उपलब्ध हैं।
राज्यपाल ने अनेक नई विशेषताओं से युक्त इस वेबसाईट को विकसित करने के लिए एन॰आई॰सी॰, बिहार एवं एन॰आई॰सी॰, राजभवन की पूरी टीम को बधाई दी है।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू, एन॰आई॰सी॰, बिहार के राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, अपर राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती नंदा सिंह, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com