Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जुमे पर मस्जिदों के सामने पुलिस की तैनाती

जुमे पर मस्जिदों के सामने पुलिस की तैनाती

लखनऊ। पूर्व में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव को देखते हुए आज शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज और सेना भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के विरोध को देखते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और बवालियों से निपटने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि सेना भर्ती की नई स्कीम का विरोध कर रहे युवकों को समझा बुझाकर सही तथ्य बताए जाएं। शुक्रवार की नमाज और अग्नपथ विरोध को देखते हुए 16 जून शाम को सभी जिलों के डीएम-कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चैहान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अप्रिय स्थिति से सख्ती से निपटा जाए। सभी जिलों में पुलिस फुट पेट्रोलिंग करे। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को फ्लैग मार्च के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर सीनियर अफसरों की ड्यूटी लगाई जाए। संवेदनशील इलाकों की ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी हो। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज के लिये राज्य में व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। विभिन्न जिलों में धर्म गुरुओं, नागरिक समाज और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ