डेढ़ दर्जन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
नई दिल्ली। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से समस्तीपुर मंडल पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा जिसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक की वजह से इस रेल सेक्शन पर करीब डेढ दर्जन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
गोरखपुर से 25 से 29 जून तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। नरकटियागंज से 25 से 29 जून तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 27 से 29 जून तक चलने वाली 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के स्थान पर भैरोगंज में शार्ट टर्मिनेट होगी। नरकटियागंज से 27 से 29 जून तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के स्थान पर भैरोगंज से चलाई जायेगी।
मुजफ्फरपुर से 27 से 29 जून तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 27 से 29 जून तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। बांद्रा टर्मिनस से 25 से 27 जून तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। भागलपुर से 27 जून को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मुजफ्फरपुर से 27 जून को चलने वाली 15001 मुजफ्फपुर-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मुजफ्फरपुर से 27 एवं 29 जून को चलने वाली 12537 मुजफ्फपुर-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। बनारस से 27 एवं 29 जून तक चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इसी प्रकार रक्सौल से 25, 27 एवं 28 जून,2022 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी। रक्सौल से 29 जून,2022 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी। बापूधाम मोतिहारी से 28 जून,2022 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी। रक्सौल से 20, 23, 24 एवं 26 जून,2022 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया से नरकटियागंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 26 से 28 जून,2022 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पनियहवा से भैरोगंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। कामाख्या से 19 जून,2022 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रक्सौल से नरकटियागंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। गुवाहाटी से 22 जून,2022 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सगौली से नरकटियागंज के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। बरौनी से 25 जून,2022 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया से नरकटियागंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। गांधीधाम बीजी से 19 एवं 26 को चलने वाली 09451 गांधीधाम बीजी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन बाल्मिकीनगर से भैरोगंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com