योग के प्रति जागरुक करने के लिए सीएम धामी ने युवाओं संग लगाई दौड़

योग के प्रति जागरुक करने के लिए सीएम धामी ने युवाओं संग लगाई दौड़ 

देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पहले उत्तराखंड में रन फार योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं संग दौड़ लगाकर योग के प्रति जागरुक किया। यह दौड़ देहरादून घंटाघर से एमकेपी चैक तक आयोजित दौड़ में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्घ्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में योग को मान्यता दिलवाई। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रही है, साथ ही संस्कृति, धर्म, भारत की परंपराओं के संरक्षण का कार्य आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रहा है। कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ