उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का विचार मंथन शिविर

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का विचार मंथन शिविर 

 देहरादून। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में संगठन की मजबूत के लिए नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी पहले प्रकोष्ठों का गठन करेगी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि पार्टी किसी व्यक्ति से नहीं विचारों से चलती है। रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में आयोजित विचार मंथन शिविर में संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों के साथ नई रणनीति पर काम करने पर चर्चा की गई। शिविर में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलजुल कर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा, जिससे पार्टी को 3.8 प्रतिशत वोट मिले। प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर प्रदेश प्रभारी ने साफ किया पार्टी कुछ समय बाद प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेगी। इससे पहले संगठन में अन्य प्रकोष्ठ के गठन पर पार्टी का फोकस रहेगा। 2014 के बाद देश का माहौल काफी बदल चुका है। इसलिए आप जनता के हर मुद्दे को दोबारा से उठाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ