पटना,16 जून। राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित प्रसिद्ध पत्रकार एवं बिहार प्रेस मेंस यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष श्याम नाथ सिंह को सार्क जर्नलिस्ट फोरम के इंडिया चैप्टर का संगठन महासचिव बनाया गया है ।फोरम के इंटरनेशनल उपाध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। श्री श्याम पत्रकारिता के क्षेत्र में एस एन श्याम के नाम से चर्चित है ।लगभग 35 वर्षों से श्रमजीवी पत्रकार के रूप में सक्रिय रहकर उन्होंने प्रिंट मीडिया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी क्राइम रिपोर्टर के रूप में ख्याति प्राप्त किया है ।श्री श्याम क्राइम रिपोर्टर के अलावा क्राइम ऐनालासिस्ट भी है। इसके साथ ही वे समाज सेवा के विभिन्न आयामों से भी जुड़े हैं।सिविल डिफेंस पटना के चीफ वार्डन के अलावा बिहार रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं तो रोटरी क्लब के रोटरी कम्युनिटी क्राफ्स (आरसीसी)के चेयरमैन भी हैं। श्री विद्रोही ने बताया कि सार्क जर्नलिस्ट फोरम में नेपाल ,श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान ,मालदीप पाकिस्तान ,भूटान के साथ ही भारत भी शामिल है ।इस फोरम के माध्यम से सार्क देशों के पत्रकार प्रेस की आजादी एवं पत्रकारों के व्यवसायिक क्षेत्र में आने वाले अवरोधों को दूर करने के लिए एक दूसरे को सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि सार्क देशों के पत्रकारों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सितंबर माह में दिल्ली में आयोजित होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com