Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गधी बड़ी काम की...

गधी बड़ी काम की...

नई दिल्ली। गधे की भी इज्जत करिए। वह आपको करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है। अगर आप मादा गधों को दूध के लिए पालते हो तो आप कुछ ही समय में मालामाल हो सकते हैं। गधी के दूध की डिमांड अब भारत में भी अब बढ़ रही है। यह दूध कोई 50 या 100 रुपये लीटर नहीं बिकता। इसका दाम 5,000 रुपये तक प्रति लीटर तक बिकता है।
कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर गधी पालन शुरू किया है। श्रीनिवास का कहना है कि गधी के दूध की बहुत मांग है। उनके पास अब तक 17 लाख रुपये के ऑर्डर आ चुके हैं। वे गधी का दूध पैकिंग करके बेचेंगे। उन्होंने 30 मिलीलीटर पैक की कीमत 150 रुपये रखी है। श्रीनिवास गौड़ा का दावा है कि मॉल, शॉप्स और सुपर मार्केट में गधी के दूध के ये पैकेट बिकेंगे। मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनिवास गौड़ा कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के इरा गांव में रहते हैं। 2020 तक उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। इसके बाद वे गांव में आ गए और उन्होंने अपने गांव में 2।3 एकड़ पर खरगोश और कड़कनाथ मुर्गों का ब्रिडिंग फॉर्म खोला। श्रीनिवास का कहना है कि गधों की कुछ प्रजातियों की घटती संख्या से उन्हें डंकी मिल्क फॉर्मिंग करने का विचार आया। उनका कहना है कि जब उन्होंने अपनी योजना दूसरे लोगों को बताई तो उन्हें डंकी फार्म का विचार कुछ अच्छा नहीं लगा। लेकिन, उन्होंने लोगों की परवाह न करते हुए 20 मादा गधों के साथ काम शुरू कर दिया। गौड़ा का कहना है कि गधी का दूध स्वादिष्ट तो है ही साथ ही इसमें भरपूर चिकित्सीय गुण भी मौजूद है। यही कारण है कि इसके दूध की कीमत बहुत ज्यादा है। गौड़ा का कहना है कि वो गधी के दूध को पैकेट में बेचेंगे। 30 मिलीलीटर दूध वाले पैकेट की कीमत 150 रुपये रखी है। गौड़ा का दावा है कि उन्हें अब तक 17 लाख रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। दुकानों, मॉल और सुपरमार्केट में डंकी मिल्क की काफी मांग है। सा कहा जाता है कि प्राचीन मिस्र की महिला शासक क्लियोपैट्रा अपनी खघ्ूबसूरती बरकरार रखने के लिए गधी के दूध में नहाया करती थीं। गधी के दूध का कारोबार भारत में उस तरह से नहीं है, जिस तरह से यह यूरोप और अमरीका में शुरू हो चुका है। यह कारोबार भारत में अभी शुरुआती चरण में है। गधी के दूध से बने साबुन, मॉश्चराइजर और क्रीम की अब अच्छी डिमांड भारत में भी होने लगी है। गधी के दूध से बनी 100 ग्राम साबुन 500 रुपये तक की आती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ