टेलर की हत्या में विदेशी साजिश की आशंका: गहलोत

टेलर की हत्या में विदेशी साजिश की आशंका: गहलोत

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में पुलिस अलर्ट पर है। पूरे राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है। वहीं इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एनआईए अब इसकी जांच में जुट गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।राज्य के मुख्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की और पुलिस-प्रशासन को राज्यभर में विशेष सतर्कता और चैकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उदयपुर घटना पर राजस्थान सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा-इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस ने 6 घंटे में आरोपियों को पकड़ा है। इस तरह की घटना न हो उसके लिए प्रशासन को मुस्तैद कर दिया है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ की देख-रेख में एक टीम को तैयार कर मौके पर रवाना किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कुछ मौलानाओं ने इन दोनों आरोपियों का ब्रेन वॉश किया था। पुलिस अब इन मौलानाओं को तलाश रही है। ये दोनों आरोपी कई इस्लामिक व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़े हुए थे। इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है।सूत्रों के मुताबिक टेलर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों में से पहला आरोपी रियाज भीलवाड़ा का रहने वाला है। 2001 में भीलवाड़ा छोड़ने के बाद से ही उदयपुर आ गया था और मस्जिद में रखरखाव का काम करता था। वह मौलानाओं के संपर्क में रहता था। मौलानाओं के बहुत सारे भाषण इंटरनेट में सुनता रहता था। दूसरा आरोपी गौस एक कारखाने में वेल्डिंग का काम करता था। आरोपी रियाज इसको भी मौलानाओं के भाषण वाले वीडियो दिखाता था। उधर, विपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया कहते हैं कि जब कन्हैयालाल ने दुकान खोली तो पुलिस को इतना दिमाग तो होना चाहिए कि वह सुरक्षा मांग रहा है और आज दुकान खोल रहा है। उसे सुरक्षा देनी चाहिए। निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है प्रदेश सरकार की सोच ही ऐसी है। पर्व- त्योहारों पर 24 घंटे बिजली दी जाती है तो ये लोगों में एक संदेश देता हैं और उनमें द्वेष पैदा करता है। हिंदुओं के त्योहार पर पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी जाती है फिर लोग उसको तोड़ेंगे, टकराव होगा और उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ