कुतुबमीनार मामले में अब सुनवाई 24 अगस्त को
नई दिल्ली। दिल्ली के कुतुबमीनार मामले में आज फैसला नहीं आएगा। साकेत कोर्ट में जज ने साफ किया कि वो पहले इस मामले में दायर नई अर्जी पर विचार करेंगे। ये नई अर्जी आर्डर 1 रूल 10 के तहत कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद की ओर से दाखिल की गई है। उन्होंने भी इस मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग की है। कोर्ट ने इस अर्जी की कॉपी सभी पक्षकारों को देने की बात कही। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि हम जवाब दाखिल करेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी। तब तक सिविल जज का आदेश प्रभावी रहेगा।
गौरतलब है कि साकेत कोर्ट आज ये आदेश देने वाला था कि कुतबमीनार परिसर में मौजूद कुव्वुतुल इस्लाम मस्जिद में हिंदू देवताओं की पुनर्स्थापना और पूजा-अर्चना का अधिकार मांगने वाली याचिका सुनवाई लायक है या नहीं। इससे पहले निचली अदालत ने याचिका को सुनवाई लायक न मानकर याचिका को खारिज कर दिया था। इस आदेश को हिंदू पक्षकारों ने साकेत कोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका में कहा गया था कि हिंदुओं और जैनों के 27 मंदिरों को तोड़कर ये मस्जिद बनाई गई है। जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव और भगवान विष्णु को इस मामले में याचिकाकर्ता बनाया गया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com