छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों से भी संवाद करेंगे पीएम मोदी
शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी शिमला से देशभर के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इनमें स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालयों के केंद्र की ओर से प्रायोजित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले चुके विद्यार्थी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को शिमला आएंगे। शिमला से वह प्रदेश के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। इसके लिए 12 जिलों के 40 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। दो दिन पूर्व मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डाक्टर हरीश कुमार की ओर से प्रधानाचार्यों और उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग ने इसके लिए पूरा डाटा तैयार करने को कहा है। मोदी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिमला में राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश सरकार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com