तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव निरस्त होने से व्यापारियों में रोष
• व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्थानीय सांसद से उक्त ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की ।
वेद प्रकाश तिवारी ब्यूरो देवरिया
भाटपार रानी, आजादी प्राप्ति के 75 साल बाद भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर पहले से रुक रही ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया हो । रविवार को तहसील उद्योग व्यापार मंडल तथा युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक संयुक्त बैठक संगठन के कैंप कार्यालय पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रामदरश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई तथा संचालन नगर व्यापार मंडल के महामंत्री चंदन कुमार मद्धेशिया ने की। बैठक में भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर पहले से रुक रही तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को निरस्त किए जाने पर व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया। यह तीन ट्रेनें निम्न है अवध आसाम ग्वालियर बरौनी तथा लखनऊ बरौनी इन तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव भाटपार रानी में न होने से पूरे विधानसभा के लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना यात्रा के लिए करना पड़ रहा है । श्री गुप्त ने इसके लिए देश के रेल मंत्री पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष तथा सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा से मांग किया है कि उपरोक्त तीनों ट्रेनों का ठहराव यथाशीघ्र भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर जनहित में कराया जाए जिससे व्यापारियों को विधानसभा क्षेत्र के जनता को यात्रा करने हेतु भटनी व मैरवा इस ट्रेन से यात्रा करने हेतु ना जाना पड़े। उक्त बैठक में तहसील उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल तहसील उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री पवन कुमार गुप्ता पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जयसवाल उपाध्यक्ष हनुमान जयसवाल संजय कुमार गुप्ता राजेश कुमार गुप्ता प्रकाश गुप्ता चंदन कुमार गुप्ता जिला संगठन मंत्री देवेश गुप्ता आशुतोष गुप्ता संरक्षक प्रेम सागर वर्मा राजेश बरनवाल भाजपा के युवा नेता अमरेंद्र मौर्य चंदन कुमार वर्मा आशीष बरनवाल राजकुमार गुप्ता दुर्गेश्वर सोनी अरविंद वर्मा रामेश्वर मद्धेशिया शैलेश गुप्ता सतीश मद्धेशिया मनोज कुमार गुप्ता नमन कुमार बरनवाल अशोक जयसवाल सोनू सिंह सुशील मौर्य मृत्युंजय पटवा कुमार वर्मा जितेंद्र गुप्ता जितेंद्र वर्मा कन्हैया लाल गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com