डा. शंकर प्रसाद शर्मा नेपाल के भारत में राजदूत
काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने अर्थशास्त्री डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में राजदूत नियुक्त किया है. एक आधिकारिक घोषणा में रविवार को ये जानकारी दी गई. डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा अमेरिका में नेपाल के राजदूत रह चुके हैं. नई दिल्ली में नेपाल के राजदूत का पद पिछली सरकार की ओर से नियुक्त राजदूत नीलांबर आचार्या को करीब छह महीने पहले वापस बुला लिए जाने के बाद से खाली पड़ा था. राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति भंडारी ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 282 के अनुरूप मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में राजदूत नियुक्त किया है। शंकर प्रसाद शर्मा ने इससे पहले अमेरिका में नेपाल के राजदूत की भूमिका निभाई है। उन्होंने 2002 और 2006 के बीच राष्ट्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com