45 साल पुराना इतिहास दोहरा रहे इमरान

45 साल पुराना इतिहास दोहरा रहे इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 मार्च को इस्लामाबाद की रैली में बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक पर्चा लहराते हुए कहा कि सरकार को गिराने की साजिश दूसरे देशों से हो रही हैं, जिसमें हमारे लोग भी शामिल हैं। ऐसे में पाकिस्तान की राजनीति समझने वालों को 45 साल पुराना वक्त याद आ गया। 30 अप्रैल 1977 को पाकिस्तान के रावलपिंडी के राजा बाजार में तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने ठीक ऐसे ही एक रैली में पर्चे लहराए थे। भुट्टो ने भी दावा किया था कि उनकी सरकार को दूसरे मुल्क से हटाने की साजिश रची जा रही है। जुल्फिकार अली भुट्टो 20 दिसंबर 1971 से 13 अगस्त 1973 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे थे। इसके बाद 14 अगस्त 1973 से पांच जुलाई 1977 तक उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। साल 1977 में पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद जिया-उल-हक के नेतृत्व में उनका तख्घ्तापलट हो गया। 3 सितंबर 1977 को उन्हें एक विपक्षी नेता के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। 18 मार्च 1978 को जुल्फिकार अली भुट्टो को लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई। 3 अप्रैल 1979 की रात लगभग 2 बजे जुल्फिकार अली भुट्टो को रावलपिंडी जेल में ही फांसी पर लटका दिया गया। इमरान ने कहा कि बाहर से पैसा आ रहा है जिसकी मदद से हमारी सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है। पहले भी हमारे ही यहां के पुराने लीडर्स की वजह से मुझे और मेरी सरकार को धमकियां मिलती रही हैं। पाकिस्तान को तोड़ने की कोशिश दूसरे देशों से हो रही है जिसका पता हमें कई महीनों से है, लेकिन हम किसी की गुलामी नहीं करेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ