Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बजट में पीएम गतिशक्ति को अमली जामा

बजट में पीएम गतिशक्ति को अमली जामा

(अशोक त्रिपाठी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चैथा बजट पेश करते समय पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान को लागू करने का खाका पेश किया है। पीएम गतिशक्ति के सात इंजन बताये गये हैं। इनमें रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और जलमार्गों के बारे में योजनाएं बतायी गयी हैं। इस बजट को 25 साल की बुनियाद बताया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में 25 हजार किमी. हाईवे तैयार किये जाएंगे। रेल-रोड कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाएगा। वित्तमंत्री में बजट में आम निवेश को बढ़ावा देने की बात कही है। देश की पांच नदियांें को जोड़कर 62 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम आवास के तहत 80 लाख मकान बनेंगे तो तीन साल में 400 वंदे भारत टेªेनें चलायी जाएंगी। डेढ़ लाख डाकघरों सेे कोर बैंकिंग सेवाएं दी जाएंगी। वित्तमंत्री ने बताया कि देश की जीडीपी 9.2 फीसद की दर से बढ़ेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ते हुए संसद में कहा कि ये बजट अगले 25 साल के भारत की नींव रखेगा। अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन साल में देशभर में नई पीढ़ी की 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हुआ अब एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में क्लीन एनर्जी को सरकार की प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा कि 100 साल के लिए ढांचागत सुविधा बढ़ाएंगे। प्रमुखता गिनाते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए हम 100 वर्षों का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के साथ एनडीए सरकार के आर्थिक सुधारों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया यानी आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 60 लाख नए रोजगार सृजित किए जा सकते हैं। प्रोडक्शन लिंक्ड इनीशिएटिव स्कीम के तहत 14 सेक्टरों में भारी उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। सीतारमण ने बजट के प्रारंभ में ही निवेश और निजीकरण के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। इसमें एयर इंडिया के निजीकरण, नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड का विनिवेश और एलआईसी के आईपीओ को लेकर चल रही गतिविधियों की बात शामिल है।
उन्होंने एक्सप्रेसवे के लिए पीएम गतिशक्ति के मास्टरप्लान का उल्लेख किया। वित्त वर्ष 22-23 में 25 हजार किलोमीटर के हाईवे तैयार किए जाएंगे। अगले तीन सालों में 100 नए कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम गतिशक्ति के 7 इंजन हैं। उन्होंने कहा कि इसके जरिए सड़क, रेलवे, जल परिवहन का विकास किया जाएगा। उन्होंने गतिशक्ति को आर्थिक बदलाव का जरिया बताया और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। निर्मला ने कहा कि एक साल में 25,000 किलोमीटर सड़के बनाने का इरादा है। मोदी सरकार ने गति शक्ति का मास्टर प्लान बनाया है, इसके तहत इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा। आईटी और प्राइवेट सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पूंजीगत व्यय से आर्थिक रिकवरी तेज होगी। केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा, ऑर्गेनिक खेती पर भी जोर देने की बात वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कही। वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है। आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक जैसी अंतरराष्ट्री एजेंसियां भी भारत की जीडीपी वृद्धि दर दुनिया में सबसे तेज रहने का अनुमान जताया है। निर्मला सीतारमण ने कहा अभी देश में कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन की लहर है। टीकाकरण अभियान की रफ्तार से महामारी पर काबू पाने में बहुत मदद मिली है। मुझे विश्वास है कि श्सबका प्रयासश् मजबूत वृद्धि का कारण बनेगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि पीएम ई विद्या को 12 से बढ़ाकर 200 चैनल तक किया जाएगा। इससे कोरोना काल में स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मदद मिलेगी। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी का भी निर्माण किया जाएगा। यह विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का जो केंद्रीय बजट पेश किया उसमें साफ है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस रख रही है। वित्तमंत्री ने पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान की घोषणा की और कहा कि यह प्लान सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इस प्लान के तहत सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और जलमार्गों के इंफ्रा को लेकर बड़ी योजनाओं पर काम करेगी और कई नए बदलाव किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 22-23 में 25 हजार किलोमीटर के हाईवे तैयार किए जाएंगे।अगले तीन सालों में 100 नए कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना आर्थिक विकास और सतत विकास के लिए अहम होगी। इसके तहत रोड, रेलवे और वॉटरवेज के इंफ्रा और लॉजिस्टिक्स विकास पर फोकस किया जाएगा। देशभर में 25,000 किमी सड़कें बनाने पर जोर रहेगा। रोड इंफ्रा और बेहतर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 100 साल के लिए ढांचागत विकास की रूपरेखा पर काम किया जा रहा है। हाइवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा। वित्त वर्ष 2022-23 में 8 नए रोपवे का ऑर्डर दिया जाएगा। रोपवे ऑर्डर पीपीपी मॉडल पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनें अगले तीन वर्षों में चलाई जाएंगी। 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स भी अगले तीन वर्षों में तैयार होंगे। इससे मेट्रो सिस्टम तैयार करने की नवोन्मेषी तरीका विकसित होगा। वहीं, रेलवे इंफ्रा में भी कई उद्देश्यों के साथ बदलाव किए जाएंगे। छोटे किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए लॉजिस्टिक्स बेहतर की जाएगा। लोकल बिजनेस को प्रमोट करने के लिए वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट और सप्लाई चेन के पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं, रेलवे इंफ्रा में भी कई उद्देश्यों के साथ बदलाव किए जाएंगे। छोटे किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए लॉजिस्टिक्स बेहतर की जाएगा। लोकल बिजनेस को प्रमोट करने के लिए वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट और सप्लाई चेन के पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। इस प्रकार निर्मला सीतारमण ने दूरदर्शिता का बजट पेश किया है। (हिफी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ