समिति के अभियान से प्रेरित अनेक युवाओं ने‘चैत्र शुक्ल प्रतिपदा’ को ही नववर्ष मनाने का किया संकल्‍प !

समिति के अभियान से प्रेरित अनेक युवाओं ने‘चैत्र शुक्ल प्रतिपदा’ को ही नववर्ष मनाने का किया संकल्‍प !

पटना - नए वर्ष मनाने के नाम पर ३१ दिसंबर की रात को होनेवाले अनैतिक कुरीतियों के विरोध में बिहार के पटना, मुजफ्‍फरपुर, समस्‍तीपुर, वैशाली, सीतामढी, बेतिया में जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया | बिहार राज्‍य के पटना, मुजफ्‍फरपुर, समस्‍तीपुर, गया तथा सोनपुर के १५ से भी अधिक विद्यालयों में इस निमित्त प्रधानाध्‍यापक को ज्ञापन दिया गया और ४०० से भी अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों का प्रबोधन भी किया गया |

विश्‍वगुरु माने जानेवाले भारत में पश्‍चिमी सभ्‍यता के अंधानुकरण के कारण हो रही सांस्‍कृतिक हानि को रोकने की दृष्‍टि से हिन्‍दू संगठनों तथा राष्‍ट्रभक्‍त अधिवक्‍ताओं की भी बैठक ली गई | जिसमें सभी ने एकजुट होकर देश की सभ्‍यता-संस्‍कृति को रोकने का बीडा उठाया | हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा ऑनलाइन के माध्‍यम से लिए जानेवाले साप्‍ताहिक धर्मशिक्षा वर्गों, सत्‍संगों तथा बैठकों में राष्‍ट्रप्रेमियों को नववर्ष के नाम पर किए जानेवाले राष्‍ट्रविघातक कृत्‍यों के बारे में प्रबोधन किया गया | साथ ही सोशल मीडिया के विविध माध्‍यमों से भी इसके लिए प्रयास किए गए | सेलिब्रेशन के नाम पर देश को रसातल में ले जानेवाली पश्‍चिमी संस्‍कृति के बारे में जागृति करनेवाले लेख के माध्‍यम से भी समाज को जागृत करने का प्रयास समिति के माध्‍यम से किया गया | समिति ने कैलेंडर_बदलें_संस्‍कृति_नहीं तथा
#MyNewYear_HinduNavVarsh इस हैशटेग के माध्‍यम से ट्विटर ट्रेंड कर जागृति की, जिसे समाज से अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ