इमरान की पूर्व पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने दावा किया है कि बंदूक की नोक पर उनकी कार को अगवा किया गया और उन पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना के बाद रेहम खान ने पाक पीएम इमरान खान को जमकर खरी खोटी सुनाई है। रेहम खान ने खुद ट्वीट करके इस हमले की जानकारी दी है। रेहम ने ट्वीट में लिखा है कि कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गईं। रेहम ने इमरान सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है। रेहम खान ने लिखा है कि जब वह अपने भतीजे की शादी से लौट रही थीं, तभी उन पर हमला हुआ। रेहम खान ने लिखा, ‘मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थीं, तभी मेरी कार पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और दो मोटरबाइक सवार ने बंदूक के बल पर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। तभी मैंने कार बदल ली। मेरे सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार के भीतर ही मौजूद थे। क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है? कायरों, ढोगियों और लालचियों के देश में आपका स्वागत है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘आप मुझे जानते हैं, मैं कायरतापूर्ण तरीके से प्रयास करने के बजाय सामने से लड़ाई करना पसंद करूंगी।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहें मुझ पर कायराना हमला किया जाए या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं।’
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com