प्रधानमंत्री का गोरखपुर दौरा पूर्वांचल में विकास के नए द्वार खोलेगा : अश्वनी कुमार सिंह

प्रधानमंत्री का गोरखपुर दौरा पूर्वांचल में विकास के नए द्वार खोलेगा : अश्वनी कुमार सिंह

गोरखपुर से हमारे संवाददाता वेद प्रकाश तिवारी 
प्रधानमंत्री की यात्रा पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा साथ ही रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा । पूर्वांचल में कई मेडिकल कॉलेज देने के साथ- गोरखपुर में फर्टिलाइजर और एम्स का उद्घाटन आने वाले समय में चिकित्सा के क्षेत्र में और खाद्यान्न के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि का रहेगा । आज अपने आवास पर मीडिया से मुखातिब समाजसेवी और युवा भाजपा नेता अश्वनी कुमार सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी की 7 दिसंबर को गोरखपुर यात्रा प्रस्तावित है और यह यात्रा पूर्वांचल मैं विकास के द्वार खोलेगा । प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नरेन्द्र मोदी जी पूर्वांचल पर तोहफों की बरसात करेंगे । फर्टीलाइजर, एम्स के साथ साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने आरएमआरसी के नये भवन का लोकार्पण करेंगे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अक्सर यह कहा जाता रहा है की पूर्वांचल के साथ केंद्र सौतेला व्यवहार करता है पर जब से देश में मोदी जी की सरकार आई है और राज्य में योगी जी की सरकार आई है, पूरा उत्तर प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों से मिलता हूं तो मोदी जी की 7 तारीख की प्रस्तावित यात्रा का उद्देश्य बताता हूं साथ ही मैं आपके माध्यम से भी यह निवेदन करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में गोरखपुर चलकर 7 दिसंबर को उन सुनहरे पल का साक्षी बने ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ