चीन ने जिगरी दोस्त को दिया धोखा
बीजिंग। चीन वैसे तो पाकिस्तान का जिगरी दोस्त बनता है, मगर चीन बड़ी चालाकी से पाकिस्तान को धोखा दे रहा है। दरअसल, चीन की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों अभी तक लौटने की मंजूरी नहीं मिली है। इससे करीब 11 हजार पाकिस्तानी स्टूडेंट्स का करियर तबाह होने की कगार पर पहुंच गया है। चीन में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद जनवरी 2020 में ज्यादातर पाकिस्तानी छात्र मुल्क लौट आए थे। इन्हें 7 महीने बाद जुलाई में वापस अपने कॉलेजों में पहुंचना था। अब 2021 भी खत्म होने को है, लेकिन चीन सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। अरब न्यूज की एक खबर के मुताबिक, ऐसे पाकिस्तानी छात्रों ने इमरान खान सरकार और चीन की एम्बेसी से गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि चीन की एम्बेसी ने छात्रों के ई-मेल्स का भी जवाब तक नहीं दिया। चीन के कॉलेजों में करीब 28 हजार पाकिस्तानी छात्र हैं। हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com