आइंस्टीन की आईक्यू लेवल का 12 साल का बच्चा

आइंस्टीन की आईक्यू लेवल का 12 साल का बच्चा

नई दिल्ली। जब कभी तेज दिमाग और तर्कशक्ति की बात आती है, तो हम इसकी मिसाल के तौर पर महान वैज्ञानिक एल्बर्ट आइंस्टाइन का नाम लेते हैं। इंटेलिजेंस के मामले अगर कोई इस वैज्ञानिक को भी पीछे छोड़ दे, तो उसकी बुद्धि के सामने तो सिर झुकाना ही पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक 12 साल के ब्रिटिश बच्चे ने ऐसा कर दिखाया है। उसने साबित कर दिया है कि उसकी स्मार्टनेस का स्तर आइंस्टाइन से भी ऊपर है। ये कोई मजाक नहीं है। आपने आईक्यू टेस्ट के बारे में बहुत बार सुना होगा। आपको ये पता होगा कि इस टेस्ट के जरिये इंसान की बुद्धि, विवेक और तर्कशक्ति की परीक्षा हो जाती है। इसी परीक्षा में 12 साल के बच्चे बार्नाबी स्विनबन ने महान वैज्ञानिक आइंस्टाइन के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए खुद को हाई आईक्यू सोसायटी मेंसा का सदस्य बना लिया है। डेली स्टार के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम के ब्रिस्टल में रहने वाले बार्नाबी स्विनबर्न ने आईक्यू टेस्ट में 162 का स्कोर हासिल करके सबको हैरान कर दिया है। सिर्फ 12 साल की उम्र में उसने 18 साल से कम आयुवर्ग में ये आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की है। माना जाता है कि महान वैज्ञानिक एल्बर्ट आइंस्टाइन का आईक्यू लेवल 160 था, लेकिन इस बच्चे का लेवल उससे भी 2 प्वाइंट ज्यादा है। ये 18 साल से कम उम्र वाले वर्ग का सबसे ऊंचा स्कोर है। बार्नाबी को गणित और कैमिस्ट्री पढ़ना पसंद है। उसकी दिलचस्पी बिजनेस में भी है और वो काफी महत्वाकांक्षी है। आगे चलकर बार्नाबी प्रोग्रामर बनना चाहता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ