निवेशक तलाश रही अशोक लीलैंड

निवेशक तलाश रही अशोक लीलैंड

ब्रिटिश सहायक स्विच मोबिलिटी की स्थापना के जरिये इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोडमैप तैयार करने के बाद वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड ने कहा कि कंपनी अपनी ईवी इकाई के लिए रकम जुटाने की खातिर रणनीतिक व वित्तीय निवेशकों से बातचीत कर रही है। इसके अलावा कंपनी पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की संभावना तलाश रही है और सीएनजी से चलने वाले दो वाणिज्यिक वाहन उतारने की योजना बना रही है। सीएनजी मॉडल इस वित्त वर्ष की चैथी तिमाही में उतारा जा सकता है। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी गोपाल महादेवन ने मीडिया से कहा, हम निश्चित तौर पर निवेशक तलाश रहे हैं। निवेशकों के साथ बातचीत जारी है। हम रणनीतिक व वित्तीय साझेदार की तलाश कर रहे हैं।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक विपिन सोढ़ी ने ईवी रोडमैप पर कहा, भारतीय डिजायन का फायदा यह है कि इसका आधार व मॉडल मितव्ययी होगा, जो न सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कर सकेगा। इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में कंपनी की योजना अगले पांच साल में 15 से 20 करोड़ डॉलर निवेश करने की है और पहला इलेक्ट्रिक वाहन भारत में दिसंबर के आखिर में उतारने की योजना है। महादेवन ने कहा, हम स्विच मोबिलिटी में निवेशक जोडने की संभावना तलाश रहे हैं ताकि नए उत्पादों, तकनीक का विकास हो और न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक बाजार के लिए भी बसों व ई-एलसीवी तैयार किया जा सके। कंपनी ने साल 2013 में ब्रिटिश बस निर्माता ऑप्टेयर पीएलसी का अधिग्रहण कर ईवी के क्षेत्र में दिलचस्पी दिखाई थी। कंपनी के पास इसका अनुभव है। कंपनी ने कहा कि वह पुराने वाहनों के कारोबार में उतरने की योजना बना रही है और इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। (हिफी)

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ