रुचिर शर्मा स्टैनली से कहेंगे बाॅय-बाॅय

रुचिर शर्मा स्टैनली से कहेंगे बाॅय-बाॅय

मॉर्गन स्टैनली में 25 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद रुचिर शर्मा 31 जनवरी को इस निवेश बैंकर एवं वित्तीय सेवा फर्म को अलविदा करने जा रहे हैं। शर्मा अब निवेश एवं लेखन अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मॉर्गन स्टैनली में फिलहाल वह उभरते बाजार के प्रमुख एवं मुख्य वैश्विक रणनीतिकार हैं। शर्मा को 27 वर्षों का अनुभव प्राप्त है और सीधे तौर पर उनके प्रबंधन में करीब 20 अरब डॉलर की परिसंपत्तियां हैं। अपनी इस ताकत से लैस उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि अब वह नए निवेश एवं लेखन अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उनके अनुभव में निवेश अवसर तलाशने के लिए कई देशों का दौरा, शोध के लिए अधिक से अधिक डेटा हासिल करना और विभिन्न हितधारकों के साथ मुलाकात शामिल हैं। वह आम तौर पर हर महीने एक सप्ताह अलग-अलग देशों में बिताते हैं जहा वह प्रमुख राजनेताओं और शीर्ष सीईओ के साथ बैठक करते हैं।रुचिर ने अपनी यात्रा के आधार पर आगामी वर्षों के दौरान बेहतर और कमजोर प्रदर्शन करने वाले उभरते एवं विकसित बाजारों की पहचान करने के लिए एक उमदा ढांचा तैयार किया है। रुचिर के प्रबंधन के तहत अधिकांश परिसंपत्तियां शेयर बाजार में निवेश वाली हैं। उनके ग्राहकों में बड़े संस्थागत निवेशक जैसे प्रमुख पेंशन फंड एवं सॉवरिन वेल्थ फंड शामिल हैं। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ