बचपन
दही बिलोती दादी नानी
नहीं रही वह कथा कहानी
कहां गई पीपल की छांव
वो बचपन की याद पुरानी
सावन के झूले कहां अब
कहां बरसता टिप टिप पानी
बहुत सुहानी लगती हमको
वो बचपन की याद पुरानी
निकर पहन स्कूल जाना
छोटा झोला पोथी पाना
मास्टरजी की डांट खानी
वो बचपन की याद पुरानी
कभी कबड्डी खेल खेलते
मौज मस्ती में अव्वल सानी
यार दोस्तों का अटूट प्रेम
वो बचपन की याद पुरानी
कभी रूठते मान भी जाते
पिकनिक जाकर खुशी मनाते
बालपन प्यारा वो नादानी
वो बचपन की याद पुरानी
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com