Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बचपन

बचपन 

दही बिलोती दादी नानी 
नहीं रही वह कथा कहानी 
कहां गई पीपल की छांव 
वो बचपन की याद पुरानी

सावन के झूले कहां अब 
कहां बरसता टिप टिप पानी 
बहुत सुहानी लगती हमको 
वो बचपन की याद पुरानी

निकर पहन स्कूल जाना 
छोटा झोला पोथी पाना 
मास्टरजी की डांट खानी 
वो बचपन की याद पुरानी

कभी कबड्डी खेल खेलते 
मौज मस्ती में अव्वल सानी 
यार दोस्तों का अटूट प्रेम 
वो बचपन की याद पुरानी

कभी रूठते मान भी जाते
पिकनिक जाकर खुशी मनाते
बालपन प्यारा वो नादानी 
वो बचपन की याद पुरानी

रमाकांत सोनी नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ