छठ पर लगे कार्टून के जरिए तेजस्वी ने बेरोजगारी को लेकर नीतीश पर बोला हमला
पटना (हिफी न्यूज)। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में बेरोजगारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरा के नवादा इलाके में बने कार्टून की तस्वीर के जरिए जदयू-भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुए बेरोजगारी बढ़ाने की बात कही है।
तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से गुरुवार को कार्टून की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है. 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतरू विफल रही है।
उल्लेखनीय है कि आरा के नवादा चैक में आदर्श कला मंदिर की ओर छठ पूजा समिति ने कई तरह के कार्टून लगाए हैं. इसमें बीटेक पास युवक को पकौड़ा तलते दिखाया गया है जबकि एमबीए पास कर चुका युवक बूट पॉलिश करते दिखाया गया है. कुछ युवक सब्जी बेचते नजर आ रहे हंै. इन सबके बीच छठी मैया सूप लिए खड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव बिहार में बेरोजगारी और पलायन को लेकर बराबर सरकार को घेरते रहे हैं।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com