Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में पत्रकार ,हुआ हमले का शिकार।

पटना में पत्रकार ,हुआ हमले का शिकार।

एस एन श्याम,सीनियर क्राइम रिपोर्टर सह महासचिव बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की खास खबर
राजधानी पटना में आज वरिष्ठ पत्रकार राम नरेश चौरसिया को हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव की हैसियत से हमने तत्काल इस मामले में चौक के थानध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता से मोबाइल पर बात की ।त्वरित कार्रवाई के तहत हमलावर रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पटना के एसएसपी सहित पटना पूर्वी के सिटी एसपी जितेंद्र कुमार को भी इस बाबत अवगत करा दिया गया है। वरिष्ठ पत्रकार राम नरेश चौरसिया ने इस मामले में चौक थाना में लिखित आवेदन देकर पटना सिटी के सिद्धि विनायक शॉप एंड केमिकल्स लिमिटेड के कर्मचारी रंजीत कुमार, पवन कुमार और गोलू को नामजद किया है।
राज्य के अन्य जिलों के बाद छोड़ दें तो पटना में पिछले 2 माह से पत्रकारों को अपराधिक वारदातों का शिकार होना पड़ रहा है। दानापुर में प्रेस छायाकार संतोष कुमार के घर भीषण चोरी हुई। पाटलिपुत्रके राजीव नगर में अजय सिंह के घर चोरों ने धावा बोलकर गहने जेवरात इत्यादि चुरा लिया। 2 दिन पूर्व नौबतपुर में भी एक पत्रकार के घर भीषण चोरी की सूचना है।
इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि पत्रकारों के साथ जब कोई आपराधिक वारदात होता है तो पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी से लेकर कनीय अधिकारी तक खुशी से झूमने लगते हैं। क्योंकि जिन्हें वे सबक नहीं सिखा पाते उन्हें अपराधी सबक सिखा देते हैं। कार्रवाई के मामले में पटना पुलिस बिल्कुल फिसड्डी नजर आती है ।संतोष के घर चोरी के मामले में हमने खुद कोतवाली थाने में पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा से आग्रह किया था कि इस मामले में थोड़ा सज्ञान लिया जाए ।परंतु नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। चौरसिया जी हमसे भी सीनियर पत्रकार हैं संप्रति वे आज हिंदी दैनिक पटना में कार्यरत है उन पर हमला होना और उन्हें लहूलुहान किया जाना निश्चित रूप से लोकतंत्र का काला दिन है।

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ