दैनिक हिंदुस्तान के एक आलेख में शाकद्वीपीय ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी समूचे समाज मे आक्रोश :-बिबेका नन्द मिश्र,मगवाणी संयोजक
आज जैसे ही दैनिक हिंदुस्तान के सासाराम संस्करण के एक आलेख में शाकद्वीपीय ब्राह्मणों पर की गई एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी से सम्वन्धित न्यूज़ वायरल हुआ, समूचे देश के समाज बंधुओं तथा शाकद्वीपीय संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपना विरोध व आक्रोश जताना शुरू कर दिया ।
देश के सैकड़ो शाकद्वीपीय व्हाटसअप समूहों में इस मुद्दे पर चर्चाओं से माहौल काफी गर्म है। देश के हर हिस्से से लोग दैनिक हिंदुस्तान के सासाराम संस्करण को फोन कर अपना विरोध जता रहे हैं।
मगवाणी परामर्शदात्री समिति सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार श्री ज्ञानवर्धन मिश्र ने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने सम्वन्धित समाचारपत्र के मुख्य सम्पादक से सम्पर्क कर इस बारे में हो रहे चहुंओर विरोध की जानकारी दी है। उधर जोधपुर से डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने भी इस बावत दैनिक हिंदुस्तान के सासाराम प्रभारी से बात कर उक्त आलेख पर खण्डन प्रकाशित करने का अनुरोध किया।
दिल्ली में शाकद्वीपीय संस्था 'भास्कर' के अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार मिश्र की अगुआई में कार्यकारिणी की एक ऑनलाइन चर्चा में संवंधित स्तम्भकार के ख़िलाफ़ त्वरित कार्यवाही से संवंधित मांग उठायी गयी।।
चेन्नई से भंवर लाल शर्मा , बलिया से अशोक पाठक गोरखपुर से अनन्त मिश्र व पटना से मुकेश मिश्र ने भी अपना विरोध जताते हुए समाचार पत्र द्वारा खण्डन नही किये जाने पर कथित स्तम्भकार पर विधिक कार्यवाही की दरकार की बात उठाई है।
उधर मगवाणी के झारखण्ड प्रान्त प्रभारी व अधिवक्ता अभय कुमार मिश्र ने अखबार के सम्पादक को कहा है कि यदि उक्त मुद्दे पर संतोषजनक कार्यवाही नही हुई तो कथित पत्रकार व अखबार पर मुकद्दमा दर्ज कराया जाएगा। श्री मिश्र ने यह भी कहा कि किसी भी मीडिया हाउस द्वारा किसी व्यक्ति या समुदाय का मानमर्दन करना कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस मुद्दे पर विरोध जताने वालों में डिब्रूगढ़ के भानु प्रताप मिश्र, वापी, गुजरात के उपेन्द्र नारायण पाण्डेय एवं बैंगलोर की श्रीमती चंद्रा शर्मा के नाम शामिल हैं ।
इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा, बिहार की मीडिया प्रभारी प्रीति पाठक ने भी उक्त मुद्दे पर विरोध प्रकट किया है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com