प्यारा हिन्दुस्तान
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र"अणु"
---------------------------------------
ये मेरा प्यारा हिन्दुस्तान!
गाती गीत नदियों की धारा,
उंचे पर्वत लगते हैं प्यारा।
कहलाता है देवभूमि यह-
करता है वेद गुणगान!!
उर्वर धरती हरी हमारी,
लगती है ये बेहद न्यारी।
बलिदानों की अरमां है ये-
है हम सबकी ये शान!
बेटे इसके शेर शिवाजी,
बेटी है लक्ष्मीबाई।
राम,कृष्ण की तपोभूमि है-
देता गीता का ज्ञान!
कण-कण में अमर कहानी,
इसके बेटे मानी,दानी।
उत्तर पर्वत राज हिमालय-
दक्षिण जल की खान!
जिसने सबको सब पाठ पढाया,
मानव मन को ठाठ सिखाया।
धन्य हमारा ये भारत है-
जहाँ जन्मे भगवान!
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com