Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अखिल भारतीय मगही प्रचारिणी सभा गया का बारहवाँ अधिवेशन 12 दिसम्बर को

अखिल भारतीय मगही प्रचारिणी सभा गया का बारहवाँ अधिवेशन 12 दिसम्बर को

अखिल भारतीय मगही प्रचारिणी सभा गया के 12 वें अधिवेशन हेतु एक बैठक महाबोधि विद्यालय गया में आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी के प्रायः सदस्य उपस्थित थे । मुख्य रूप से डॉ सच्चिदानंद प्रेमी सभापति डॉ रामकृष्ण संरक्षक डॉक्टर कृष्ण देव मिश्रा महामंत्री ,संजीत बख्तरिया, देवेश दुबे ,अरुण हरलीवाल, डॉक्टर देवेंद्र पाठक आदि ने अपने विचार रखे । आज कार्यसमिति में निर्णय लिया गया कि- 
1- 12 दिसंबर 2012 को अखिल भारतीय मगही प्रचारिणी सभा का 12 वां अधिवेशन संपन्न किया जाए । इसके लिए दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सत्य शेखर राय जी ने स्थान उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है । डॉ देवेंद्र कुमार पाठक जी ने इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करने की घोषणाकी ।
2- निर्णय लिया गया कि इस अधिवेशन में भारत वर्ष के विख्यात मगही भाषा के साहित्यकारों को सम्मानित किया जाए । उनकी रचना पहले मांग ली जाए और चयन समिति के आधार पर उन्हें सम्मानित किया जाए ।
यह सम्मान तीन प्रकार का होगा -क-मगही शिखर सम्मान ,ख-मगही रचना सम्मान,ग- मगही सेवा सम्मान ।
3-इस अवसर पर संविधान जो संवत 2071 में पारित हुआ था उसे मुद्रित कराने का भी निर्णय लिया गया ।
4-इस अधिवेशन में अधिक से अधिक मगही भासी लोग जुड़ें, इसके लिए प्रयास समवेत रूप से किया जाए ।
5-इसके उद्घाटन के लिए महामहिम राज्यपाल बिहार, माननीय मुख्यमंत्री बिहार से प्रार्थना की गई है एवं बिहार के मगही पट्टी के सभी माननीय सांसद ,विधायक, राज्यसभा सदस्य माननीय बंधुओं से उपस्थिति हेतु प्रार्थना की गई है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ