माँ भक्ति दो वरदान
डॉ. इंदु कुमारी
माँ मुझे भक्ति दो वरदान
हम तुम्हारे बच्चे है नादान
रक्षा करने वाली होती माँ
सच्ची राह दिखाती है माँ
हम पूजे प्यारे तुम्हारे पाँव
मिले तेरी आँचल की छाँव
माँ मुझे शक्ति दो अपना
पूरे हो सके सारे सपना
जननी शक्ति स्वरूपा है
भक्तों की मोक्ष दायिनी है
भक्तों की करो हे कल्याण
आखिर हम है तेरी सन्तान
मुझे शक्ति दो अपरम पार
अत्याचारी पर करूं प्रहार
जननी है तू भक्तों की
संहार करती है दुष्टों की
मिलकर करते हम यशगान
दुनिया करती तेरी गुणगान
माँ मुझे भक्ति दो वरदान
हम तुम्हारे बच्चे है नादान।
हिंदी विभाग , मधेपुरा ( बिहार )
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com