धनंजय जयपुरी की दो-दो पुस्तकों के लोकार्पण की तिथि तय

धनंजय जयपुरी की दो-दो पुस्तकों के लोकार्पण की तिथि तय

आपको जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि औरंगाबाद के चर्चित  साहित्यकार धनंजय जयपुरी की सद्य: प्रकाशित दो-दो कृतियों का लोकार्पण होना सुनिश्चित हुआ है। संस्था के महामंत्री मिथिलेश मधुकर ने बतलाया कि लोकार्पण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जो 31 अक्टूबर 2021 को स्थानीय आईएमए हॉल में सम्पन्न होंगी। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की ख्याति वृद्धि करने वाली दोनों पुस्तकें गीता द्रुत विलंबित एवं कहानी अपनी-अपनी मुद्रित होकर कार्यालय में आ चुकी हैं । एक तरफ जहां गीता द्रुतविलंबित श्रीमद्भगवद्गीता का पद्यानुवाद है वहीं दूसरी ओर कहानी अपनी-अपनी में लेखक ने आम जन जीवन से जुड़ी परिस्थितियों एवं तस्वीरों को उकेरा है। लोकार्पण समारोह में स्थानीय साहित्यकारों के अतिरिक्त शांति प्रसाद जैन कॉलेज, सासाराम के प्राचार्य डॉ गुरु चरण सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक उमेश चंद्र मिश्र 'शिव', राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत विद्वान डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, गया के सुख्यात आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने भी उक्त समारोह में आने की अपनी सहमति प्रदान कर दी है। स्थानीय साहित्य प्रेमी बड़ी बेसब्री से लोकार्पण समारोह की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ