एलिट ने फिर लहराया जेईई-मेन में सफलता का परचम ।
जेईई-मेन 2021 में एलिट संस्थान के 186 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज करवाई, जिसमें 80 प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट 94 परसेंटाइल से ज्यादा है।
186 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 78, ओबीसी के 64 और 44 एससी/एसटी वर्ग से छात्र शामिल हैं।
इन सफल छात्र-छात्राओं में आदित्य प्रकाश, कुमार संभव, ईशिका शर्मा, कोमल प्रिया, असलम आजाद और अजीत दास की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है।
संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफलता का कारण संस्थान के द्वारा छात्रों को सही दिशानिर्देश,स्पेशल डिस्कसन-आवर्स, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी, स्टडी-पैकेज और छात्रों की कड़ी-ंंमेहंंनत को बताया।
उन्होंने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन करने वाले छात्रों को शुभकामनायें दी।
उन्होने बताया कि एलिट के प्रत्येक बैच में सीमित बच्चों की संख्या रहने के कारण शिक्षक और छात्रों के बीच अच्छा तालमेल रहता है, जिसमें प्रत्येक बच्चे पर ठीक तरीके से ध्यान देना संभव हो पाता है और बच्चे खुलकर अपनी समस्याओॆ को शिक्षकों के समक्ष रख पाते हैं । इन सभी चीजों का प्रभाव यहाँ के रिजल्ट में दिखता है।
लॉकडॉन के समय ऑनलाइन-क्लास के साथ क्लास-नोट्स और लेक्चर-वीडियो के कारण बच्चों की निरंतरता बनी रही, जिसका परिणाम है कि एलिट ने अपनी सफलता दर्ज की है। एलिट इंस्टिच्युट छात्रों के पठन-पाठन के लिए लाइब्रेरी और अनुशासित-माहौल के अपने विशेष गुणों के कारण काफी लोकप्रिय है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com