इतिहास लिखूंगा
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र "अणु"
तुम जीतना करोगे घात,
मेरा दलन और उत्पात-
पर एकबार नहीं चिखूंगा।।
प्रतिकार का हरबार नया-
अपना इतिहास लिखूंगा।।
जब इसे दुनियां जानेगी,
तब तुम्हें मिटाकर मानेगी,
न दिखायेगें कुछ दया-
मैं बडा आक्रांत दिखूंगा।।
तुम गिडगिडा कर रोओगे,
आंसुओं से पाप धोओगे,
मांगोगे माफी..कह मर.गया-
एक मौका दो मुझे सिखूंगा।।
पाकर बदहवास हाल में,
सोचोगे फस गया जाल में,
कैसा दर्द मिला नया नया-
चलो छोडो... न दांत पिसूंगा।।
प्रतिकार का हर बार नया-
अपना इतिहास लिखूंगा।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com