मानव का हित है
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र"अणु"
----------------------------------------
सृष्टि में वो सब समाहित है,
जिसमें मानव का हित है।१।
प्रकृति बदलती है पल पल,
फिर भी वो नवीन नित है।२।
इधर देखो चिलचिलाती धूप,
और उधर वर्षा है शीत है।३।
देखो कोई रुदन कर रहा है,
कोई मग्न हो गा रहा गीत है।४।
डूबता हुआ सूरज बता रहा,
इस हार के बाद हीं जीत है।५।
है सभी प्राणी कर्मों में लिप्त,
कोई निडर कोई भयभीत है।६।
क्यों "मिश्रअणु" होगा म्लान,
जब स्वयं शक्तिमान मित है।७।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com