Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फर्जीवाडे का खुलासा

फर्जीवाडे का खुलासा

  • साजिशन दर्ज एफआईआर वेवुनियाद
  • पुलिस सामंत अपराधी गिरोह का कारनामा
  • समाजसेवी एवं शिक्षाविद सुरेश चंद्र पाण्डेय( त्यागी) की सेवा वहाल ,विरोधी चारों खाने चित|

विजयपुर( गोपालगंज) पुलिस सामंत अपराधी गठजोड़ द्वारा प्रमुख समाजसेवी आर टी आई एक्टिविस्ट शिक्षाविद सुरेश चंद्र पाण्डेय त्यागी के विरुद्ध जालसाजी पूर्ण कृत्य कर साजिशन विजयपुर थाना कांड संख्या 39/16 दिनांक4-4-16 दर्ज करा कर फसाया गया है जिसे माननीय उच्च न्यायालय पटना के तहत दाखिल सी डबल्यू जे सी नंबर1410/2020 के अन्तर्गत दिनांक 25-9-23 को पारित न्याय निर्णय द्वारा नाकाम कर श्री पाण्डेय की सेवा वहाल किया गया है जिससे सामंत पुलिस अपराधी चारों खाने चित हो गये हैं।
वताते चले कि सुरेश चंद्र पाण्डेय को (34540) कोटि कै अतर्गत सहायक शिक्षक पद पर मध्य विद्यालय लारी प्रखण्ड कुर्था जिला अरवल मे नियुक्ति की गई।अंतर प्रांतीय अपराधी गिरोह से जुड़े योगेन्द्र तिवारी पिता नर्मदेश्वर तिवारी ग्राम डोमनपुरा थाना वघौचघाट जिला देवरिया (उ प्र) को मोहरा बनाकर सामंत पुलिस अपराधी गठजोड़ द्वारा जालसाजी पूर्ण तहरीर दिला कर विजयपुर थाना कांड संख्या-39/16 दिनांक, 4-4-16 सरकार वनाम सुरेश चंद्र पाण्डेय दर्ज कराया गया है।
श्री पाण्डेय के द्वारा अचल कार्यालय विजयपुर जिला गोपालगंज से निवास प्रमाण पत्र संख्या,, -03 दिनांक, 12-1-12 को गलत ढंग से निर्गत कराने की झूठी रामकहानी का उल्लेख किया गया है जब कि पुनः अंचल कार्यालय विजयपुर जिला गोपालगंज द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संख्या-BRCCO/2019/77714 दिनांक -25-7-19 क्रम संख्या-67 दिनांक- 15-11-19 को जिलाधिकारी गोपालगंज द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया गया है जो इनके निर्दोष होने का पक्का सबूत है।
सनद रहे कि श्री पाण्डेय को फर्जी रुप से फसाये जाने से सामंत पुलिस अपराधी गठजोड़ का चेहरा वेनकाव हुआ है।वताया जाता है किसुरेश चंद्र पाण्डेय एक जुझारू एवं संर्घशील ब्यक्तितत्व के धनी है। विहार राज्य शिक्षक महासंघ( 34540) पटना के प्रवक्ता के साथ साथ विहार राज्य पुरानी पेशन वहाली आदोंलन के पूर्व प्रवक्ता के रूप में चर्चित रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ