राजसत्ता के लिए नहीं, लोगों को अधिकार दिलाने के लिए मेरा जीवन समर्पित है:-तेजप्रताप यादव

राजसत्ता के लिए नहीं, लोगों को अधिकार दिलाने के लिए मेरा जीवन समर्पित है:-तेजप्रताप यादव

आज दिनांक 19 सितंबर 2021 रोज रविवार को समय 1 बजे छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुमंत राव उर्फ बबलु सम्राट के अध्यक्षता एंव बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रशांत प्रताप के संचालन में प्रमंडल प्रभारी से परिचय एंव अनुमंडल प्रभारी चयन को लेकर एक ऑनलाइन बैठक आयोजित किया गया । इस बैठक में छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री तेजप्रताप यादव जी ने वृंदावन से ऑनलाइन जुड़कर परिषद के प्रमंडल प्रभारी को संबोधित करते हुए कहा कि राजसत्ता के लिए नही, लोगों को अधिकार दिलाने के लिए मेरा जीवन समर्पित है।  शिक्षा और न्याय से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक प्रखंड स्तर पर मंडल सदस्य बनाने के लिए लोगों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया जाए।  गांव के कुछ ईमानदार व्यक्ति के बदौलत ही समाज में लोगों को न्याय मिल रहा है।  ऐसे लोगों को भी परिषद का मंडल सदस्य बनाने के साथ-साथ गरीब छात्र-युवा को अधिक से अधिक जगह देने की बात कही जो निःस्वार्थ रूप से परिषद के लिए समर्पित हो । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला समय मे परिषद से जुड़े हुए सदस्य का ही बिहार समेत देश के राजनीति में बोलबाला होगा । आपलोग परिषद के तय कार्यक्रम को अंतिम पायदान वाले व्यक्ति तक ले जाकर राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करें । फल की चिंता न करे सही समय आने पर आपके लिए पार्टी के अंदर हम वकालत करेंगे । परिषद में सभी धर्मों, सभी जाति के लोगों को जगह दिया जाए । कुछ लोग दुष्प्रचार करके हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे है  ऐसे गणेश परिक्रमा वाले नेता को बिहार के जनता खुद मुँहतोड़ जबाब देंगे । हम अपने पिताजी श्री लालू प्रसाद यादव के पद चिन्हों पर चलकर न्याय के साथ सामाजिक विकास के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक समर्पित है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ