Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं हार मानूँगा नहीं।

मैं हार मानूँगा नहीं।

मैं
रार ठानूंगा नहीं
तकरार करूंगा नहीं
अपनी धुन में
चलता चलूँगा मैं
हाँ
मैं हार मानूँगा नहीं।
भीख मागूँगा नहीं
सीख चाहूँगा मगर
भूख में भी रूख 
न बदलूंगा शहर
चलता रहूंगा डगर
मिल जाये मंजिल कहीं
हाँ
मैं हार मानूँगा नहीं।
तोड़ लाऊंगा आसमान से
चाँद सितारों को
सजाऊँगा धरती को
खर पतवारों से
गर पड़ी जरूरत तो
समंदर के बीच लगाकर गोते
मोती ढूंढ लाऊंगा यहीं
हाँ
मैं हार मानूँगा नहीं।
जाकर पर्वतों के पार
पाऊंगा तेरा प्यार
बनाऊंगा अपना यार
बसाऊंगा "शब्दाक्षर"संसार
महल बनाऊंगा नहीं
यायावर बन निशा बिताऊँगा कहीं
हाँ
मैं हार मानूँगा नहीं।
.....मनोज कुमार मिश्र"पद्मनाभ"।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ