हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञापन !
स्वतंत्रता दिवस के निमित्त बेचे जानेवाले तिरंगे के रंग के ‘मास्क’
- तथा प्लास्टिक के तिरंगे झंडे पर तत्काल रोक लगाई जाए ! - देशभक्तों की मांग
वाराणसी - 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज अभिमानपूर्वक लहराया जाता है; परंतु यही राष्ट्रध्वज उसी दिन रास्तों पर, कचरा पेटी और गटर में फेंके हुए पाए जाते हैं । साथ ही प्लास्टिक के ध्वज तत्काल नष्ट न होने से अनेक दिनों तक राष्ट्र्र्रध्वज का अपमान होता है । इस वर्ष दुकानों से, साथ ही ‘ऑनलाइन’ माध्यमों द्वारा तिरंगे के रंग के ‘मास्क’ की बिक्री की जा रही है । तिरंगे का मास्क उपयोग करने से राष्ट्रध्वज की पवित्रता बाधित होती है । ‘तिरंगा मास्क’ देशप्रेम प्रदर्शन का माध्यम नहीं है । अशोकचक्र युक्त तिरंगे का मास्क बनाना और उपयोग करना ध्वजसंहितानुसार राष्ट्रध्वज का अपमान ही है । ऐसा करना ‘राष्ट्रीय मानचिन्हों का गलत प्रयोग रोकना कानून 1950’, धारा 2 एवं 5 के अनुसार; साथ ही ‘राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971’ की धारा 2 अनुसार और ‘बोधचिन्ह एवं नाम (अनुचित उपयोग पर प्रतिबंध) अधिनियम 1950’ इन तीनों कानून के अनुसार दंडनीय अपराध है । अतः राष्ट्रध्वज का अपमान करनेवाले इन ‘तिरंगा मास्क’ तथा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज की बिक्री करनेवालों पर तत्काल कार्यवाही की जाए, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से माननीय जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन देते समय हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष काशी अधिवक्ता अवनीश राय, हिंदू जागरण मंच के महानगर महामंत्री काशी अधिवक्ता अनुराग पांडे, अधिवक्ता संजीवन यादव, अधिवक्ता विजय सेठ, अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता माधव प्रसाद पांडे एवं हिंदू जनजागृति समिति के श्री. राजन केसरी उपस्थित थे ।
राष्ट्रध्वज का यह अपमान रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रविष्ट मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (103/2011) पर सुनवाई के समय न्यायालय द्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों द्वारा हो रहा अपमान रोकने के लिए शासन को आदेश दिया गया । उस अनुसार केंद्रीय एवं राज्य गृह विभाग तथा शिक्षा विभाग ने भी इस विषय में परिपत्र प्रकाशित किया था । उसके अनुसार ‘प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों की बिक्री करना’, अवैध है । प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज द्वारा होनेवाला अपमान रोकने के लिए विविध माध्यमों से जनजागृति करना अभिप्रेत है । हिन्दू जनजागृति समिति विगत 20 वर्षाें से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ उपक्रम चला रही है । जिसके अंतर्गत व्याख्यान लेना, प्रश्नोत्तरी लेना, पत्रकों का वितरण करना, भीतपत्रक-फ्लेक्स लगाना, स्थानीय केबल वाहिनियों द्वारा जागृतिपरक ‘सीडी’ दिखाना, रास्तों पर पडे राष्ट्रध्वज एकत्रित करना, ‘सोशल मीडिया’ द्वारा जनजागृति आंदोलन चलाना इत्यादि कृतियां की जाती है । इस विषय में अन्य मांगे इसप्रकार हैं -
1. न्यायालय के आदेशानुसार शासन राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के लिए कृति समिति स्थापित करें ।
2. जिले में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों के उत्पादन एवं बिक्री करनेवाले संबंधित उत्पादकों पर तत्काल कार्यवाही करें ।
3. विद्यालयों में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ उपक्रम आयोजित करने हेतु, साथ ही समिति ने इस विषय पर जागृति करने हेतु बनाई विशेष ध्वनिचित्रचक्रिका विविध केबलवाहिनी, चलचित्रगृहों (थिएटर) में दिखाने हेतु अनुमति दी जाए ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com