टोक्यो ओलंपिक 2020 की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने श्री रवि कुमार दहिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
पटना, 05 अगस्त 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर श्री रवि कुमार दहिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने श्री रवि कुमार दहिया को अपनी शुभकामना देते हुये कहा कि कुष्ती के प्रति उनका जुनून और उनके दृढ़ निष्चय ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुॅचाया है। उन्होंने करोड़ों देषवासियों का दिल जीता है। उनकी इस जीत से पूरा देष गौरवान्वित है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और भारत का नाम हमेषा रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com