बनना है तो दीपक बन
कब तक यूं जुगनू
बन के रहेगा
बहुत फिरते हैं जुगनू
इस संसार में
दुनिया को राह दिखाने
की ताकत है तुझ में
बनना है तो दीपक बन
औरों को रोशनी देता चल
सबको राह दिखाता चल।
बहुत हो चुका तेरा मेरा
अपना पराया बहुत कर लिया
सिर्फ खुद के खाने से अच्छा है
औरों को भी खिलाता चल।
बनना है तो दीपक बन।
अकेले में मुस्कुराने से अच्छा है
सबके संग ठहाके लगाता चल।
मुस्कान सबके होठों पर फैले
इसकी वजह तू बनता चल
ईश्वर भी मुस्कुराएगा तुझे देखकर
बनना है तो दीपक बन।
देने की खुशी पाने की खुशी से
ज्यादा बड़ी है
जुगनूओं ने भी कभी राह
दिखाई है किसी को भला
बनना है तो दीपक बन।
धन्यवाद
अंशु तिवारी
पटनादिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com