प्रेमचंद एवं तुलसी जयंती के अवसर पर "साहित्यकुंज"'द्वारा लघुकथा व कविता प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेमचंद एवं तुलसी जयंती के अवसर पर "साहित्यकुंज"'द्वारा लघुकथा व कविता प्रतियोगिता का आयोजन 


औरंगाबाद: साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था "साहित्यकुंज" एवं श्री साहित्य" के द्वारा आगामी 31 जुलाई को कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर ऑनलाइन लघुकथा प्रतियोगिता एवं 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस एवं तुलसीदास जयंती के अवसर कविता प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
    उपरोक्त जानकारी देते हुये "साहित्यकुंज" एवं "श्रीसाहित्य" के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरीय कवि श्री राम राय ने बताया कि  एक अगस्त से देश के नामी गिरामी लघुकथाकारों द्वारा लघुकथा ली जा रहीं हैं जबकि देश के जानेमाने कवियों व कवियित्रीयों द्वारा कविता ली जा रहीं हैं जिन्हें साहित्यकुंज एवं पा लो लाइफ के वेबसाइट पर प्रकाशित  किया जा रहा है। श्री राम राय ने बताया जिन कथाकारों एवं कवियों को जितने ज्यादा लाइक,कमेंट व व्यू मिलेंगे उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
    "साहित्यकुंज"के प्रधान महासचिव एवं वरीय रचनाकार अरविन्द अकेला ने बताया की मुंशी प्रेमचन्द जयंती में आये कथाकारों एवं कवियों को आगामी 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। श्री अकेला ने बताया कि हिन्दी साहित्य एवं हिन्दी साहित्यकारों को बढावा देने के लिये समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।
    ज्ञात हो कि संस्था द्वारा अबतक सैकड़ों साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।
       -----000-----
        अरविन्द अकेला
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ