राज्यपाल ने ‘चिकित्सक दिवस’ पर चिकित्सकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के अवसर पर देश एवं राज्य के सभी चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
राज्यपाल
ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं और मरीजों को
आरोग्य प्रदान कर उन्हें नया जीवन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी
‘कोविड-19’ के दौरान चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्साकर्मियों
ने अपने जीवन को खतरे में डालकर फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में जिस निडरता, तत्परता, कत्र्तव्यनिष्ठा
और मानवीय संवेदना के साथ मरीजों की सेवा की, वह अत्यंत
सराहनीय और प्रणम्य है। राज्यपाल ने इस महामारी के दौरान रोगियों की सेवा करते हुए
अपने प्राण उत्सर्ग कर देनेवाले चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के परिजनों के प्रति
भी हार्दिक संवेदना प्रकट की है।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com