क्या नींद से जगाना पड़ेगा ?
~ डॉ रवि शंकर मिश्र "राकेश"
*******
आयी कलियुग की बेला,
अंग्रेजिअत ने डाला डेरा,
मस्तिष्क मे छाया अंधेरा ,
न जाने कब होगा सबेरा ।
कौन क्या है बताना पड़ेगा ,
क्या नींद से जगाना पड़ेगा ?
घुटने छूकर करे प्रणाम,
पान चबाए सुबहोशाम,
कृष शरीर तनिक न जान,
किस पर करे इतना गुमान!
कौन क्या है बताना पड़ेगा,
क्या नींद से जगाना पड़ेगा ?
किसी काम के न काज के,
थक गए लोग सभी समझा के,
मुँह में गुटखा चले सीना तान के
किया कत्ल पिता के अरमान के।
कौन क्या है बताना पड़ेगा,
क्या नींद से जगाना पड़ेगा ?
लाख समझाए, समझ न पाए,
करेगा वही जो मति भाए,
हरदम गाना गाए मुँह बजाए,
कोई उसे फूटी कौड़ी न सुहाए l
कौन क्या है बताना पड़ेगा,
क्या नींद से जगाना पड़ेगा ?दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com