Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आम और खास

आम और खास

अक्सर
किसी आम का
ख़ास बन जाना
बढ़ा जाता है दूरियाँ।

खुलकर मिलना
हंसकर मिलना
राह में चलते
बातें करना
सब
कहीं खो जाता है।

अक्सर
किसी आम का
ख़ास बन जाना
बढ़ा जाता है दूरियाँ।

वो बेतकल्लुफी की बातें
झलकता था अपनापन
सिमट जाता था दायरा
कहने सुनने का
मिट जाता था खारापन।

अक्सर
किसी आम का
ख़ास बन जाना
बढ़ा जाता है दूरियाँ।

रिश्तों के दरम्यां
जमने लगती है बर्फ
अनचाहे और अन्जाने ही
उगने लगती है
नागफनी की झाड़ियाँ
जब आदमी
आदमी नहीं रह जाता
बस 
आम से खास बन जाता।
उसका अपनापन
उलझ जाता है
नागफनी में।

अक्सर
किसी आम का
ख़ास बन जाना
व्यवहार में
बढ़ा जाता है दूरियाँ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ