Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दुखों का दोष खुदा को मत दो

दुखों का दोष खुदा को मत दो---

मत लगाओ आरोप मुझपर, बेबुनियाद इस तरह,
मेरे लिए सारे बन्दे मेरे अपने, आरोप किस तरह?
सबको दिये हैं हाथ पांव, तन मन आ़ंखे एक सी,
कर्म बुद्धि प्रयोग खुद कर, इस तरह या उस तरह।

जिसने पुरूषार्थ किया, वह आगे बढ़ता गया,
नियति मानकर जो रूका, वह वहीं रह गया।
कुछ अपने कर्म से, जमीं से फलक तक छा गये,
कोई फलक से गिरा जमीं, बस जमीं पर रह गया।

है अजब सी मानसिकता, आज मानव की यहां,
आरोप लगाने का सिलसिला, देखता सारा जहां।
खामियों कर्मों पर अपनी, वह कभी विचारता नहीं,
उपलब्धि खुद की बताता, दुखों पर दोष देता यहां।

बस मांगना ही सीखा आदमी, शुक्रिया कहता नहीं,
पास में है जो भी उसके, उपयोग कुछ करता नहीं।
खुश रहें क्यों दूसरा, उसकी खुशी से होता दुखी,
अपनी खुशी के वास्ते, सत्कर्म क्यों करता नहीं।

अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ