जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जितेन्द्र नाथ का किया स्वागत
हमारे संवाददाता मनीष प्रसाद की खबर
जदयू की नई प्रदेश कमेटी में शेखपुरा जिला के जीतेन्द्र नाथ को उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है। जिसको लेकर शेखपुरा जिला में जीतेन्द्र नाथ के समर्थकों में ख़ुशी देखी जा रही है। जीतेन्द्र नाथ ने अपने निजी आवास पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने उन पर जो भरोसा जताया है उन पर खरा उतरने का काम करूंगा और हमेशा पार्टी हित में कार्य करूंगा। वहीं, जीतेन्द्र नाथ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, भगवान कुशवाहा, सीनियर जदयू लीडर कौशलेन्द्र, डॉ संतोष, युवा समाजसेवी बिपुल सिंह, अजीत कुशवाहा सहित जिला जदयू के दर्जनों नेताओं ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ का माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com