हाथी का कहर पति एवं पत्नी को कुचल कर मार डाला
झारखण्ड ब्यूरो श्रीनिवास सिंह से प्राप्त खबर
जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बनूडीह पंचायत के मालबहाल गॉव के रहने वाले जियालाल पावरिया अपनी पत्नी सोनामुनी टुडू के साथ खेत में काम कर रहे थे अचानक उन्होंने देखा कि एक हाथी झूम ते हुए उसके समीप आ रहा है खतरे को भांपते हुए वहा से भागने की कोसिस किये लेकिन सोनामुनी टुडू के पाव मे तकलीफ होने के कारण भागने मे असमर्थ रही जिससे पत्नी को बचाने के दौरान दोनों हाथी के कहर का शिकार हुए,मौके पर दोनों ने दम तोड़ दिये ,आक्रोशित गॉव वाले ने स्थल पर पहुंचे पुलिस एवं फतेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव किये .गॉव वाले का कहना है की इससे भी पहले तीन लोगों की जान चुकी है ,वन बिभाग दवरा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जान रहा है,फिलहॉल लोग काफ़ी डरे एवं सहमे हुए है,हाथी फिर अटैक ना कर दे इसके लिए ग्रामीण सतक है आग जलाकर पहरा दे रहे है,
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com