Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

रक्‍तदान कर बचा सकेत एक साथ तीन जिन्‍दगी|

रक्‍तदान कर बचा सकेत एक साथ तीन जिन्‍दगी|

योग दिवस पर पटना के दानापुर के  सुलतानपुर में एनएसएस बीएस कॉलेज एवं मिनेर्वा ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्‍त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन पूर्व केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री सह सांसद राम कृपाल यादव, मुख्यपार्षद डॉ अनु कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने सयुक्‍त रूप से किया। श्री यादव ने कहा कि रक्‍त दान से बढकर कोई दान नही हो सकता आप के द्वारा दिये गये रक्‍त किसी को जीवन दे सकते है। थैलैसिमीया ग्रसित बच्चों के लिए नियमित रक्त की आवश्यकता होती है। उनके जीवन बचाने में रक्तदान सार्थक प्रयास है। डॉ अनु कुमारी ने कहा कि लोगों के पास विभिन्‍न प्रकार के कार्ड होते है पर डोनर कार्ड नही होते जरूरी है कि सभी के पास एक डोनर कार्ड हो। उन्‍होने एनएसएस छात्र सिद्धार्थ भारद्वाज को कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बधाई देते हुए ऐसे कार्यक्रम को लेकर हर संभव मदद की आश्‍वासन दी। शिविर की सराहना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे कहा कि रक्त दान से बढ़कर कोई दान नही हो सकता। ये लोगों को जीवन बचाने के लिए जरूरी है। इस मौके पर मुख्‍य रूप से नगर परिषद के मुख्‍यपार्षद डॉ अनु कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पियूष परणजापे, बीएसएसीएस के सहायक निदेशक आलोक सिंह, प्रथमा ब्‍लड सेंटर के पंकज सिह बघेल, डॉ नीरज कुमार एनएसएस के सिद्धार्थ भारद्वाज, प्रदीप्‍त मिश्र, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश यादव, प्रहर्ष, जयंत कुमार समेत गणमान्‍य लोग उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ रक्‍त दान कर किया गया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ