दो टेलर की आपस में टक्कर
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी के पास गुरुवार सुबह दो ट्रेलर आपस में टकरा गई . इस घटना के दौरान ट्रेलर के पीछे चल रहे एक कार चालक ने भी खुद के बचाने के लिए कार को डिवाइडर में चढ़ा दिया . इधर घटना के बाद एक ट्रेलर चालक मौके देखते ही ट्रेलर लेकर फरार हो गया . इस घटना में एक ट्रेलर चालक को हल्की चोट आई है और ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है . ट्रेलर चालक का इलाज स्थानीय क्लिनिक में करवाया गया . घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी . सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाने में जुट गई . मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर कंपनी परिसर से कुछ दूरी तक ही चली थी की गलत दिशा से आ रही ट्रेलर ने सामने से टक्कर मार दी .
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com